sportsjharkhand.com टीम
रांची/चाईबासा
पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की एजीएम रविवार को संपन्न हुई। बिरसा मुंडा स्टेडियम के एसआर रूंगटा पवेलियन में में हुई बैठक मे पिछली एजीएम में लिए गए फैसलों पर मुहर के साथ ही 2017-18 सत्र मंे होनेवाली प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2016-17 का अंकेक्षित वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा को सदस्यों ने घ्वनि मत से पारित किया। सचिव द्वारा प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट को भी अनुमोदित किया गया। कार्यकारिणी समिति की 4 सितम्बर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर मुहर लगायी गयी। मान्यता प्राप्त क्लब के सचिव एवं अध्यक्ष के रूप में पाँच वर्षो की सेवा देनेवाले, वैसे क्रिकेटर जिन्होने सीनियर, अंडर-23 एवं अंडर-19 में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो उन्हे भी सदस्यता देने का निर्णय लिया गया। मान्यता की बाट जोह रहे नए क्लबों के निबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए उन्हे इसी सत्र से क्वालीफायर मैच खिलवाकर जिला क्रिकेट संघ से मान्यता देने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष नन्दलाल रूंगटा, उपाध्यक्ष बनवारीलाल नेवटिया, डाॅ विजय कुमार मुधड़ा, सुशील कुमार सिंधानिया एवं श्री मुकुंद रूंगटा, महासचिव असीम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव फैज अहमद एवं अनूप बर्मन, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र चैबे, आलम अंसारी, राजकुमार मुधड़ा एवं जयप्रकाश के अलावे क्लबांे एवं स्कूलों के प्रतिनीधि एवं आजीवन सदस्य उपस्थित थे।