sportsjharkhand.com टीम
रांची
शानदार फॉर्म में चल रही प्रियंका केरकेट्टा ने चेन्नई में चल रही 57वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स मीट में सोमवार को रजत पदक जीता। SAI SAG की प्रशिक्षु प्रियंका ने लांग जंप में 6.22 मीटर कूद लगाई। पहले स्थान पर रेलवे की वी नीना रही। प्रियंका की उपलब्धि पर SAI सेंटर और एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।