कोरोना महामारी के दौरान खेल-कूद की गतिविधियां झारखंड में शून्य है लेकिन झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) प्रबंधन 2020-21 सत्र की तैयारी में जुटा हुआ है। अक्टूबर माह में JSCA एक स्पॉन्सर के सहयोग से 8 टीमों की T-20 प्रतियोगिता के साथ सत्र का आगाज़ करने की तैयारी को मूर्त रूप देने में लगा है। रंगीन कपड़ों में होनेवाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग नामों की 8 टीम बनाकर राज्य के वर्तमान व उदीयमान क्रिकेटरों को जगह दी जाएगी। ये सारी योजना मूर्त रूप तभी लेगी जब केंद्र व राज्य सरकार खेल आयोजन को हरी झंडी देंगे।
टीमों में सीनियर-U23-U19 क्रिकेटरों को मिलेगी जगह
JSCA ने सभी टीमों में झारखंड की सीनियर, U23 व U 19 टीम के खिलाड़ियों को जगह देने का निर्णय लिया है। तीनों ग्रुप के खिलाड़ियों को पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्यम से टीम अलॉट किया जाएगा। सभी टीमों में सीनियर, U23 व U 19 टीम के खिलाड़ी बराबर-बराबर संख्या में होंगे। जूनियर क्रिकेटरों को भी टीम में जगह दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
JSCA मुख्य स्टेडियम व ओवल में होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता के सभी मुकाबले JSCA स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य स्टेडियम व ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। प्रतिदिन दो से चार मैचों का आयोजन किया जाएगा। दिवा-रात्रि मैच कराए जाने पर भी मंथन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सारे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सदुपयोग किया जाएगा।
सारा खर्च स्पॉन्सर वहन करेगा
T-20 प्रतियोगिता का सारा खर्च निजी स्पॉन्सर वहन करेगा। खिलाड़ियों के कपड़े-किट, ठहरने-खाने की व्यवस्था, खिलाड़ियों के स्टेडियम आने-जाने, अम्पायर-स्कोरर व अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की व्यवस्था भी स्पॉन्सर की जिम्मेवारी होगी। JSCA सिर्फ मुख्य स्टेडियम व ओवल मैदान उपलब्ध कराएगा।