sportsjharkhand.com टीम
रांची
उपविकास आयुक्त रांची की अध्यक्षता में मंगलवार को आवासीय और डे-बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षकों व खेल निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक हुई। उपविकास आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में सेंटर में आने वाली समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के उपायों पर चर्चा की गयी और ज़रूरी निर्देश भी दिए गए। सेंटर में कार्यरत प्रशिक्षकों की हाजिरी को लेकर भी निर्देश दिए गए। बैठक में रांची के उपविकास आयुक्त, खेल निदेशक रणेन्द्र, सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोपनो, अमिताभ कुमार, उमा जायसवाल समेत आवासीय और डे-बोर्डिंग के कोच शामिल हुए।