sportsjharkhand.com टीम
रांची
यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे संजय शर्मा के बड़े भाई और भारतीय टाइक्वांडो संघ के महासचिव प्रभात शर्मा का एक नया ऑडियो sportsjharkhand.com की खोजी टीम को सोमवार की शाम मिला। इस ऑडियो में प्रभात शर्मा यूपी में कार्यरत उस महिला खिलाड़ी को सफाई देते हुए सुनायी दे रहा है। इस ऑडियो में प्रभात शर्मा से महिला खिलाड़ी गुस्से में बार-बार पूछ रही है कि आपने पुराने वायरल ऑडियो में संजय शर्मा के साथ मेरा नाम गलत प्रसंग में क्यों जोड़ा। इसके जवाब में प्रभात शर्मा गहरी साज़िश होने की बात करते हुए गोलमोल जवाब देते हुए महिला खिलाड़ी से संयम और सहयोग की बात कर रहा है।
पूरी बातचीत में प्रभात शर्मा सफाई देता हुआ नज़र आ रहा है। और जाने-अनजाने पुराने वायरल वीडियो की प्रत्येक बात पर सफाई देते हुए इस बात को भी प्रमाणित कर रहा है कि पुराना वायरल टेप में आवाज़ उसी की है। पुरे प्रकरण के लिए प्रभात शर्मा दिवाकर नामक शख्स को ज़िम्मेवार बताता है लेकिन यूपी में कार्यरत महिला खिलाड़ी सफाई मांगने में कोई कोताही बरतने को तैयार नज़र नहीं आ रही। इस ऑडियो से एक बात और साफ़ हो रही है कि प्रभात शर्मा किसी और के फ़ोन का उपयोग करते हुए मामले को सलटाने में लगा है।