sportsjharkhand.com टीम
रांची
अंग्रेज़ी की एक मशहूर कहावत है
When Going Gets Tough,
Tough Gets Going.
रांची के पॉवरलिफ्टर इंद्रजीत सिंह ने इस कहावत को पिछले 4 दशकों से लगातार अपने जीवन का मूलमंत्र बना नीत नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। 63 साल की उम्र में इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रमंडल क्लासिक पावरलिफ्टिंग और बेंचप्रेस प्रतियोगिता में 80 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम शुक्रवार की देर रात दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई। भारतीय टीम में 60 पुरुष और 20 महिला खिलाड़ी और 5 आफिशियल शामिल हैं। भारतीय टीम के सम्मान में शुक्रवार की शाम मुंबई स्थित वेस्टर्न रेलवे स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया। इसमें कोड़ीवाला के विधायक तथा वेटरन पावरलिफ्टर तमिल सेलवम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।