sportsjharkhand.com टीम
साहेबगंज/रांची
राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पारा ओलिंपिक एथलेटिक प्रतियोगिता के 100 मीटर के मूक बधिर ग्रुप में साहेबगंज केे प्रतिभावान दिब्यांग एथलिट आशिष कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। यही नहीं आशिष ने 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीता। राजकीय उच्च विद्यालय, साहेबगंज के 9वीं कक्षा के छात्र आशिष राष्ट्रीय पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले झारखण्ड के पहले खिलाड़ी बने हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, अपर समाहर्ता अनमोल सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, आशिष के एथलेटिक कोच योगेश प्रसाद यादव, मो. बेलाल समेत आशिष के दोस्तों ने भी बधाई दी है।