sportsjharkhand.com टीम
रांची
होटवार के इंडोर स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुए पूर्वी क्षेत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता के सीनियर टीम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने झारखंड को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। इससे पहले झारखंड ने ओड़िसा को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं जूनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी उत्तरप्रदेश ने झारखंड को 3-0 से हराया। अन्य मुकाबले में बिहार ने ओड़िसा को 3-0 से हराया। इससे पहले प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव राजीव मेहता व अन्य अतिथियों ने किया।