sportsjharkhand.com टीम
रांची
झारखण्ड, बिहार, असम एवम् पश्चिम बंगाल की पुरुष एवम् महिला टीमें 13वीं पूर्वी क्षेत्र थ्रोबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुँच गयी हैं। शनिवार को खेले गए लीग चरण के मैचों के बाद पुरुष वर्ग में बिहार, झारखण्ड, असम एवम् पश्चिम बंगाल की टीमें क्रमशः लीग चरण के पहले, दूसरे, तीसरे एवम् चौथे स्थान पर रही। रविवार को पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला पश्चिम बंगाल से एवम् दूसरे सेमीफाइनल में झारखण्ड का मुकाबला असम से होगा। वहीं महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में झारखण्ड का मुकाबला बिहार से एवम् पश्चिम बंगाल का मुकाबला असम से होगा। रविवार को ही फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।