पियरे डी कौबेर्टिन आफ इंडिया (IPCA) की एक्जीक्यूटिव कमिटी की विशेष बैठक रविवार को रांची के होटल डे ड्रीम में अध्यक्ष दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ओलंपिक शिक्षा प्रसार एवं भविष्य की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई और 30-31 जनवरी 2021 को वार्षिक आमसभा रांची में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के खर्चों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। विभिन्न राज्यों में आईपीसीए की यूनिटों का तथा विशिष्ट सलाहकारों को समिति का गठन करने पर महत्वपूर्ण रूप से चर्चा की गई। बैठक में सचिव सरोजनी लकड़ा, काषोध्यक्ष जयदीप सरकार, दीपक कुमार, ए. लकड़ा तिर्की सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चंचल भट्टाचार्य ने किया।