रांची
मंगलवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में पूर्वी क्षेत्र-1 अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन NRTS 2 ने WR 2 को 37-28, WR 1 ने NRTS 1 को 34-30, SR ने ER को 48-36, SR 2 ने CC को 31-19, WC 2 ने NRTS 3 को 46-23 और WR ने ER 2 को 32-12 से हराकर पूरे अंक बटोरे। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ रांची पावर ग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1 के महाप्रबंधक जॉर्ज डैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा कराया जा रहा है।