sportsjharkhand.com टीम
पाकुड़/रांची
पाकुड़ के आरके स्टेडियम में दो दिवसीय ओलंपिक खेल महोत्सव का शुभारंभ उपायुक्त दिलीप कुमार झा एवं पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया। दो दिवसीय ओलंपिक खेल महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपयुक्त और एस पी महोदय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजको को बधाई भी दी। पता हो कि प्रत्येक वर्ष 23 जून को पूरे विश्व मे ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर खेल पदाधिकारी सुनीता किस्कु, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ए गांगुली, सचिव रणवीर सिंह के अलावा झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, भाजपा नेता विश्वनाथ भगत, जिला खेल संघ के सदस्य मनौवर आलम, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी संतु चौधरी, चैम्बर्स के अध्यक्ष संजीव खत्री विष्णु साह आदि मौजूद थे।