sportsjharkhand.com टीम
रांची
झारखंड के अनुकूल राय के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (30 रन पर चार विकेट और 43 नाबाद रन ) की बदौलत कार्डिफ खेले गए पहले अंडर 19 यूथ वनडे मुकाबले में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच विकेट से हरा विजयी शुरुआत की। शानदार प्रदर्शन के कारण अनुकूल राय को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड- 46.4 ओवर में 181-10
भारत 34.3 ओवर में 185-5, (एस एफ खान नाबाद 69)