sportsjharkhand.com टीम
रांची
2017-18 सत्र के रणजी ट्रॉफी के लिए वरुण एरोन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय झारखंड रणजी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा पहले दो मैचों के लिए की गई है। झारखंड रणजी मैच की शुरुआत केरल के खिलाफ त्रिवेंद्रम में 6 से 9 अक्टूबर के बीच करेगा जबकि दूसरा मैच जयपुर में 14 से 17 अक्टूबर तक राजस्थान के खिलाफ होना है। टीम में सौरभ तिवारी को उपकप्तान बनाया गया है और विकेटकीपर की भूमिका में ईशान किशन होंगे।
U 19 खिलाड़ियों पर दांव लगाने को तैयार नही JSCA
टीम में शामिल खिलाड़ियों की सूची में रांची के बाबुल कुमार और नाज़िम सिद्दीकी को पिछले सत्र में U 23 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। लेकिन U 19 भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करनेवाले आलराउंडर अनुकूल रॉय और औसत से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विवेकानंद तिवारी को जगह नहीं दी गयी है। स्टैंडबाई खिलाड़ियों की कोई सूची जारी नही की गई है।
टीम इस प्रकार है
वरुण एरोन, सौरभ तिवारी, ईशान किशन, इशांक जग्गी, शाहबाज़ नदीम, आशीष कुमार, बाबुल कुमार, नाज़िम सिद्दीकी, विराट सिंह, कौशल सिंह, सुमित कुमार, समर कादरी, सन्नी गुप्ता, अजय यादव और जसकरण सिंह।
U 23 टीम की भी घोषणा
सीके नायडू ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। पहले दो मैचों के लिए घोषित टीम के कप्तान रांची के विल्फ्रेड बेंग बनाये गए हैं। टीम बोकारो में UP के खिलाफ 8 से 11 और हैदराबाद के खिलाफ 15 से 18 अक्टूबर तक मैच खेलेगी।
टीम : विल्फ्रेड बेंग, उत्कर्ष सिंह, अमित पॉल, अर्णव सिन्हा, कुमार सूरज, रियाज़ खान, विनायक विक्रम, अमन चौधरी, विकास कुमार, शुभम सिंह, मोनू कुमार, रोनित सिंह, प्रतीक रंजन और सुप्रियो चक्रवर्ती।
यहां भी स्टैंड बाइ 0.