sportsjharkhand.com टीम
रांची
मंगलवार को पटना पाइरेट्स और गुजरात फार्च्यून जायंट्स के खिलाड़ियों ने मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। पटना पाइरेट्स की टीम सुबह के सत्र के बाद शाम में भी अभ्यास किया। सुबह के सत्र में गुजरात की टीम ने भी दो घंटे से ज्यादा समय तक कड़ा अभ्यास किया। वहीं यू मुंबा की टीम ने होटवार स्थित मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम में अभ्यास किया। मोरहाबादी स्टेडियम में खिलाड़ियों को देखने के लिए सुबह के सत्र में भारी संख्या में कबड्डी प्रशंसक जुटे थे। खिलाड़ियों ने किसी को निराश नही किया और सभी के साथ तस्वीरें खिंचाई। प्रदीप नरवाल हॉट केक बने रहे, उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।