दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में चल रही U-17 बालिका राष्ट्रीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के पहले मैच में एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा ने NCC डायरेक्टरेट की टीम को 17-0 के बड़े अंतराल से पराजित कर अन्य टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। सिमडेगा की ओर से प्रीति मिंज ने 5 गोल किये जबकि कप्तान सुषमा कुमारी ने 4 गोल दागे। दीप्ती कुल्लू, दीपिका सोरेंग और बेतन डुंगडुंग ने 2-2 गोल दागे जबकि प्रिया डुंगडुंग और ब्यूटी डुंगडुंग ने 1-1 गोल दागा। सिमडेगा की टीम हॉफ टाइम तक 11-0 से मैच में विजयी बढ़त बनाये हुए थी। मैच में सबसे ज्यादा गोल करने वाली प्रीति मिंज को बेस्ट प्लयेर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया । सिमडेगा का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को श्री गुरु अर्जुन देव स्कूल, तरनतारन से होना है।