sportsjharkhand.com टीम
रांची
देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृह नगर रांची में क्रिकेट का संचालन करनेवाली संस्था रांची जिला क्रिकेट संघ (RDCA) को अंपायरों की दरकार है ! बुधवार को बकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर RDCA के सचिव ने अंपायरिंग कराने के इच्छुक लोगों को एक नंबर देकर संपर्क करने का आग्रह भी किया है। दरअसल क्रिकेट सत्र की शुरूआत होने से पहले अंपायरों के सेमिनार कराने की परंपरा रही है। इसी सेमिनार के बहाने इच्छुक नए अंपायरों को भी कैरियर का लॉलीपॉप दिखाया गया है (देखें तस्वीर)।
क्यों पड़ी दरकार ?
RDCA स्टेट पैनल अंपायर को स्किल्ड लेबर से भी कम 300 रुपये प्रति मैच के हिसाब से भुगतान करता है। जूनियर अंपायरों का तो भगवान ही मालिक है। इसलिए प्रत्येक वर्ष नए अंपायरों की दरकार पड़ती है, जिन्हें अनुभवहीन बता कम पैसे में ही काम चलाया जा सके।
दो दशक से अध्यक्ष/चेयरमैन हैं अमिताभ चौधरी
पिछले दो दशक से RDCA के अध्यक्ष/चेयरमैन रहे हैं अमिताभ चौधरी, वही BCCI वाले जिन्होंने COA के रिपोर्ट के अनुसार अपने टिकट, ठहरने, खाने पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किये और उनके जिले में मैच कराने के लिए स्टेट पैनल अम्पायर को एक मजदूर से भी कम का भुगतान। यही है देश के सबसे धनी खेल संघ ज़मीनी कड़वा सच !