रांची
झारखंड स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय एरोबिक्स कार्यशाला 9 व 10 दिसम्बर को गुरुनानक स्कूल रांची के सभागार में आयोजित की जा रही है। संघ के सचिव प्रेम प्रकाश तिवारी ने बताया कि इन दो दिनों में रांची के प्रत्येक स्कूल से 10 छात्र-छात्राओ के लिए अंडर-11, 14, 17 व 19 आयु वर्ग में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों के लिए भी एक विशेष सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।