sportsjharkhand.com टीम
रांची
कौशल किशोर की शतकीय पारी की बदौलत सोनवर्षा दबंग ने दीदी नीलम आनंद टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में कौशल के 110 रनों के दम पर सोनवर्षा दबंग की टीम ने चार विकेट खोकर 240 रन बनाए। कौशल के अलावा सिद्धांथ ने 62, सुप्रियो ने 30 व बाबुल ने 23 रन बनाए। जवाब में त्रिवेणी ग्रुप ऑफ स्कूल की टीम 8 विकेट पर 183 रन ही बना सकी। राजेंद्र ने 40, विनय ने 33, विक्रांत ने 21 व सुब्रतो ने 15 रन बनाए। विश्वजीत, शाकिबुल हसन व सुप्रियो ने 2-2 विकेट हासिल किए। दूसरे मैच में व्हाइट प्लेकार्ड ने पलामू टाइगर को 5 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पलामू की टीम महज़ 96 रन बनाकर ढेर हो गई। कार्तिक ने 31 व राकेश ने 15 रन बनाए। युवराज ने 3 और इरफान व राकेश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में प्लेकार्ड ने 10.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बना सेमीफाइनल का टिकट बुक किया। पंकज ने 28, सुरजभान ने 16 व रितेश ने 16 रन बनाए। कौशल और युवराज मैन ऑफ द मैच बने।