sportsjharkhand.com टीम
रांची
संगीता कुमारी के 6 गोलों की बदौलत झारखंड ने दिल्ली को 12-1 से हराकर भोपाल में खेली जा रही 7वीं हॉकी इण्डिया जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। संगीता कुमारी के मैच के 8वें, 25वें, 28वें, 38वें, 41वें एवम् 68वें मिनट में गोल किया। संगीता के अलावा दीपिका सोरेंग ने 22 वें एवम् 40 वें मिनट में दो गोल किया जबकि वेतन डुंगडुंग ने 17वें मिनट, मरियम सोरेंग ने19वें मिनट, प्रिया डुंगडुंग ने 49वें मिनट तथा सुषमा कुमारी के 62 वें मिनट में 1-1 गोल किया। इस जीत के साथ ही झारखंड अपने पुल से टॉप होते हुए क्वाटर में प्रवेश किया।