sportsjharkhand.com टीम
रांची
होटवार के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित 14वीं सीनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब दिल्ली ने जीत लिया जबकि छत्तीसगढ़ दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर पर रहा। इसके अलावा डेमोस्ट्रेशन कप में प्रथम स्थान छत्तीसगढ़, द्वितीय स्थान आंध्र प्रदेश, तृतीय स्थान मध्य प्रदेश को मिला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समांतर JOA के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने विजयी खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर टी. पी. झा, चंद्रमा प्रसाद, धनंजय कुमार सिंह, अमित कुमार, विनीत कुमार, सोनी प्रसाद, नीतू प्रसाद, सुमन उरांव, लखन कुमार भगत, राकेश कुमार गुप्ता, स्टेडियम मैनेजर शंकर पाल, शिवम कुमार, टी बाला राजू, अखिलेश दुबे, अबरार अहमद, शेख अभिषेक जोशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।