भारतीय तैराकी संघ और झारखण्ड तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 70वीं ग्लेनमार्क सीनियर तैराकी प्रतियोगिता 24 से 28 सितम्बर तक होटवार स्थित वीर बुधू भगत एक्वेटिक स्टेडियम में होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय राज्यपाल महोदया द्रौपदी मुर्मू जी करेंगी। जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी होंगे। प्रतियोगिता के दौरान 31 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ी 56 पदकों/इवेंट के लिए खेलेंगे। ग्लेनमार्क एक्वेटिक फाउंडेशन CSR के तहत पुरे भारतवर्ष में तैराकी के उत्थान के लिए लगा है। आगामी 29-30 सितम्बर को राज्य भर में ग्लेनमार्क और झारखण्ड तैराकी संघ 2020 और 2024 ओलिंपिक को ध्यान में रखकर ट्रायल का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें चयनित खिलाड़ियों को 4 वर्षीय और 8 वर्षीय प्रशिक्षण शिविर में रखा जाएगा, जिन्हें विश्व स्तरीय कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैराकी संघ के महासचिव शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं और मेहमाननवाज़ी में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी।