sportsjharkhand.com टीम
रांची
JSCA में कुछ भी असंभव नहीं ! जूनियर टीम में रहते हुए अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित क्रिकेटर को सीनियर टीम में जगह देकर पुरस्कृत करने का एक छोटा सा मामला सामने आया है। लगभग दो माह झारखण्ड की अंडर 23 टीम के सदस्य शशीम राठौर को होटल में शराब पीकर गिरिडीह के खिलाड़ी प्रेम कुमार के साथ गाली-गलौज, मारपीट और कोच मिहिर दिवाकर के साथ बदतमीज़ी के बाद निलंबित कर दिया गया था। लेकिन 29 जनवरी से कोलकाता में शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली T 20 टूर्नामेंट के लिए चयनित झारखण्ड टीम में शशीम राठौर जगह बनाने में कामयाब हो गया। JSCA सूत्रों की मानें तो चयनकर्ताओं ने JSCA के एकमेव कर्ता-धर्ता के कहने पर उसके नाम पर हामी भरी है। टीम की घोषणा गुपचुप तरीके से कर दी गयी, ना तो किचन मीडिया को इसकी जानकारी दी गयी ना ही अन्य को। अचानक चयनित खिलाडियों को रेलवे स्टेशन बुलाया गया और 25 जनवरी की रात को हटिया-हावड़ा से रवाना कर दिया गया। शमीम इस तरह के व्यवहार के मामले में Habitual Offender रहा है और उसके कारनामों की लिस्ट काफी लंबी है।
चौथे स्तंभ को खुश करने का प्रयास
शशीम राठौर के करीबी रिश्तेदार एक अंग्रेजी अखबार में कार्यरत हैं। यही लिंक बार-बार उसके लिए तारणहार का काम करता आ रहा है। हाल के दिनों में छप रही नकारात्मक ख़बरों से परेशान JSCA को चौथे स्तंभ को खुश करने का यही तरीका पसंद आया। बार-बार ऐसी गलतियों को करने का आदि हो चुके शमीम को इस बार भी चौथे स्तंभ का ही सहारा मिला।
चयन समिति का कौन था संयोजक ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश वर्मा की जगह संयुक्त सचिव पिंटू ने संयोजक की भूमिका निभायी और चयन समिति के चेयरमैन आशीष सिन्हा एवम सदस्य अंसुमान राज और आमिर हाशमी ने चयनकर्ता की भूमिका निभायी।
टीम घोषणा की नहीं दी जानकारी
JSCA टीम की घोषणा की जानकारी मेल के ज़रिये मीडिया को देता रहा है, बाकायदा मीडिया मेनेजर की नियुक्ति की गयी है। टीम कोलकाता पहुँच भी गयी लेकिन मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गयी। वैसे 18 जनवरी को 21 खिलाड़ियों की एक सूची ज़रूर ज़ारी की गयी थी।