sportsjharkhand.com टीम
रांची
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की ओर से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सम्पन्न चार दिवसीय जयपाल सिंह अंतर डे बोडिंग प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में डे बोडिंग बालिका प्रशिक्षण केन्द्र खूंटी एवं बालक वर्ग में डे बोडिंग बालक प्रशिक्षण केन्द्र तोरपा की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बालिका वर्ग के फाइनल में खूंटी ने हजारीबाग को 2-0 से पराजित किया। खूंटी के लिए गोल खेल के 10वें व 46वें मिनट में रेणु धान ने किया। बालक वर्ग के खेले गए फाइनल में तोरपा ने हुलहुण्डु को 2-1 से पराजित किया। तोरपा की तरफ से खेल के 24वें मिनट में अमित हेमरोम व 56वें मिनट में अभिषेक ने गोल किया। हुलहुण्डु की तरफ से एक मात्र गोल खेल के 14वें मिनट में जेवियर सोरेन ने गोल किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में खूंटी ने लातेहार को 5-0 तथा बालिका वर्ग में गोविन्दपुर ने रेंगारी सिमडेगा को 1-0 से पराजित किया। खिलाड़ियों के बीच राज्य के खेल निदेशक डा. रणेन्द्र कुमार, पूर्व ओलम्पियन सिलवानुस डुंगडुंग, वरीय खेल संवाददाता चंचल भट्टाचार्य, उपनिदेशक अमिताभ कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन मो. शाहिद अंसारी ने किया।