रांची/धनबाद
रांची के साहिल अमीन ने झारखण्ड राज्य टेनिस चैंपियनशिप में अंडर 16 बालक वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया वहीं बालिकाओं का ख़िताब अदिति प्रधान ने जीता। धनबाद क्लब में हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में साहिल अमीन ने प्रांजल को 8-3 से हराकर कौशल्या देवी मेमोरियल ट्रॉफी अपने नाम किया। अंडर 14 आयु वर्ग में अंशुमान पांडा ने ऋषि राज कुंडू को 8-5 से, अंडर 12 आयु वर्ग में विनायक अग्रवाल ने अर्णव तलवार को 6-4 से, अंडर 18 आयु वर्ग के लड़कियों में अदिति प्रधान ने स्वाति वर्मा को 8-5 से हराकर ख़िताब जीता।