रांची
मेजबान टाटा ने लगातार तीसरे साल फाइनल मुकाबले में खेल पत्रकारों की टीम को पराजित कर टाटा मीडिया कप का खिताब बरकरार रखा। शुक्रवार को खेले गए मीडिया कप के फाइनल मुकाबले में टाटा ने खेल पत्रकारों की टीम को हाई स्कोरिंग मैच में 35 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाटा ने राजीव सेठ के नाबाद 34, प्रोहर के नाबाद 33, सतीश के 29 और असलम के 24 रनों की बदौलत निर्धारित दस ओवर में 2 विकेट खोकर 163 रन का विशाल स्कोर बनाया। 164 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए खेल पत्रकारों की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज सुशील और प्रवीण ने धमाकेदार शुरूआत की और पहले तीन ओवर में 60 रन बनाकर जीत की उम्मीदों को जगाया लेकिन बाद में टाटा के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण वे निर्धारित ओवरों में 1 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाए। सुशील ने नाबाद 34, आशिफ ने नाबाद 30, प्रवीण ने 29 और धृतिमान ने 13 रन का योगदान दिया। इससे पहले दिन के पहले मैच में खेल पत्रकारों ने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को 9 विकेट से हराकर और टाटा ने पिं्रट मीडिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी। मैच समाप्ति के बाद टाटा के आला अफसरों व प्रभात खबर के केके गोयनका ने विजेता-उपविजेता समेत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मैच के आयोजन में टाटा रांची के डायमंड सिन्हा, कनिष्क, बिरेन्द्र समेत खेल पत्रकारों ने अग्रणी भूमिका निभाई।
पंकज यादव को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय पटल पर उभरते हुए लेग स्पिनर पंकज यादव को बेहतर प्रदर्शन के लिए टाटा परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। कांके, रांची के रहनेवाले पंकज यादव लेग स्पिनर हैं, वे न्यूजीलैंड में विश्वविजयी अंडर-19 टीम में शामिल भी थे। इस अवसर पर टाटा परिवार की ओर से पंकज के कोच युक्तिनाथ झा को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
विजेता : टाटा
उपविजेता : खेल पत्रकार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : सतीश (टाटा)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : आशिष (टाटा)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : पीसी झा (खेल पत्रकार)