sportsjharkhand.com टीम
राँची
बुधवार को झारखण्ड सब जूनियर थ्रोबॉल बालक/बालिका टीम हटिया स्टेशन से बिरमित्रापुर, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई। टीम 5 से 7 मई तक आयोजित होने वाली 26वीं राष्ट्रीय सब जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता 2017 में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम के रवाना होने से पहले झारखण्ड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्य्क्ष डॉ राजेश गुप्ता एवम् संरक्षक डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता में खिलाडियों के बीच खेल किट का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ राजेश गुप्ता, डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता, नगीना कुमार, सौरभ कुमार, देवव्रत कुमार, कीर्ति कुमार, सुरेश चंद्र महतो, मुक्ति माला एक्का, विवेक यादव, रीता बड़ाइक, अनुतस्या लुगुन, राकेश आदि उपस्थित थे।
सब जूनियर टीम
बालक वर्ग
अंशुमन राज, सूरज नारायण सिंह, रंजीत कुमार तुरी, सुनील कुमार, रामानंद कुमार, अभिनाश कुमार, पवन लोहरा, सुनील लोहरा, पवन शर्मा, संजू महली, कृष्णा उरांव, साहिल लोहरा, राहुल कुमार, सचिन मिंज, सूर्या खलखो, शोभित तिर्की। प्रशिक्षक – राकेश कुमार, मैनेजर – नीरज वर्मा।
बालिका वर्ग
अर्शी कायनात, निशा पटेल, केशोवती कुमारी, परिवला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणुका कुमारी, सोनिया खलखो, आनंदिता तिग्गा, आशनां तिर्की, आँचल, पूजा लोहरा, जितनी कुमारी, तमन्ना परवीन। प्रशिक्षक – अरुणा यादव, मैनेजर – नीरज वर्मा।