राजस्थान के दंडवाना में आगामी 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाले 10वें सीनियर चॉक बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखण्ड की महिला टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम में करिश्मा, अंजली, रीता, नेहा, किरण, सुषमा, सुमति, अर्चना, मनीषा, नेहा, विजेता और शालीना शामिल हैं। रीता को कोच बनाया गया है जबकि मनीषा मैनेजर होंगी।