sportsjharkhand.com टीम
रांची
पांडिचेरी में खेली जा रही सब-जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में झारखण्ड ने मेज़बान पांडिचेरी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-20, 25-27, 20-25, 25-14, 17-15 से पराजित कर अपना विजयी अभियान प्रारम्भ किया। दूसरे मैच में झारखण्ड ने केरला को पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 18-25, 25-22, 21-25, 15-13 से पराजित कर लगातार दूसरा मैच जीता। वहीँ बालिका वर्ग में पंडिचेरी ने झारखण्ड को सीधे सेटों में 25-20, 25-18, 25-17 से पराजित किया। बालिकाओं के दूसरे मैच में पंजाब ने भी झारखण्ड को सीधे सेटों में 25-15, 25-15, 25-11 से पराजित किया।