sportsjharkhand.com टीम
रांची
सोमवार को झारखण्ड जूनियर थ्रोबॉल टीम 3 से 6 नवंबर तक अहमदाबाद में आयोजित 27वें राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हटिया से रवाना हुई। टीम को रवाना करने से पहले झारखण्ड राज्य थ्रोबॉल संघ के सह सचिव सोनू सिंह ने खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण किया। संघ के अध्य्क्ष डॉ राजेश गुप्ता एवम सचिव हरीश कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। खिलाड़ियों को छोड़ने के लिए संघ के सोनू सिंह, नगीना कुमार, देवव्रत कुमार, वैशाली मिश्रा, गौरव सिंह, नीरज वर्मा, अंकित, अमरदीप आदि उपस्थित थे।