sportsjharkhand.com टीम
बोकारो
बुधवार को बोकारो थर्मल में झारखण्ड एथलेटिक संघ द्वारा 8वीं झारखण्ड राज्य क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे लोहरदगा के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ख़िताब जीता। पर्यटन, कला, खेलकूद एवम् युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला परिसद सदस्य भरत यादव्, आयोजक सचिव आसु भाटिया, झारखण्ड एथलेटिक संघ के सचिव सीडी सिंह, अशोक महतो समेत जिलो से लगभग 200 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार है।
12 किलोमीटर- पुरुष
विजेता : रामगढ
उपविजेता : लोहरदग्गा
20 वर्ष-8km बालक
विजेता : धनबाद
उपविजेता : साहिबगंज
18 वर्ष-6km-बालक
विजेता : हजारीबाग
उपविजेता : लोहरदग्गा
16 वर्ष -2 km-बालक
विजेता : पूर्वी सिंहभूम
उपविजेता : बोकारो
16 वर्ष -2km-बालिका
विजेता : बोकारो
उपविजेता : रामगढ
ओवरऑल चैंपियन
विजेता : लोहरदग्गा
उपविजेता : रामगढ