sportsjharkhand.com टीम
रांची
रांची विश्वविद्यालय कोचिंग सेंटर में आयोजित झारखंड राज्य सब जूनियर टीम के ट्रायल के बाद 12 सदस्यीय बालक व बालिका 12 सदस्यीय टीम एवं तीन स्टैंडबाइ खिलाड़ियों की सूची ज़ारी की गयी। चयन ट्रायल में राज्य के कुल 72 बालक व 34 बालिकाओं ने भाग लिया। बालक टीम में राहुल कुमार यादव, विवेक कुमार, मोनूराम साहू, अंकित तिग्गा, विशाल कुमार राय, मो आतिफ, खेमरीज साहू, अनिल राजभर, विपुल बनर्जी, रविप्रकाश मुरमू, महावीर उरांव व अनूप कुमार शामिल हैं। वहीं बालिका टीम में स्कूल कुजूर, अनुष्का प्रधान, मोहिनी मांझी, श्रुति कुमारी, जूही किस्कू, पुलन कुमारी, शीला किस्कू, जे मरांडी, लक्खी कुमारी, अनुपम प्रिया, अर्चना कुमारी व सुरीली कुमारी शामिल है।