sportsjharkhand.com टीम
रांची
हैदराबाद, तेलंगाना में भारतीय टारगेटबॉल महासंघ और तेलंगाना टारगेटबॉल संघ के तत्वावधान में 23 से 25 सिंतबर तक आयोजित होने वाली पांचवीं राष्ट्रीय जूनियर टारगेटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम गुरुवार को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हो गयी। राज्य टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए सतीश पल मुंजनी, राजेश सिंह सनी, सुधीर तिग्गा, अशोक कुमार दास, मनिरुल रहमान, सुभाष पाटनी, कृष्णा महतो, अबूबकर, अशोक बघवार, रोहित पांडेय ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
टीम
अंशु कुमार पांडेय (कप्तान), अनिकेष प्रजापति (उप-कप्तान), प्रियांशु पांडे, नितीश कुमार, विवेक कुमार, ऋषभ मांझी, अक्षांश जायसवाल, प्रवीण कुमार महतो, फराज खान और मिलेनियम स्नेहल है।