sportsjharkhand.com टीम
रांची
हरियाणा के करनाल में होने वाले सीनियर नेशनल फुटबॉली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड सीनियर फुटबॉली टीम बुधवार को हरियाणा रवाना हुई। टीम में सोनू मलिक, संजावेब कुमार, राजेंद्र मंडल, बासुदेव मरांडी व मो शहजाद शामिल है। इस मौके पर झारखंड फुटबॉली संघ के सचिव प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष बी त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।