sportsjharkhand.com टीम
रांची
JOA के चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है। कई संगठनों के बाद झारखंड तैराकी संघ ने भी IOA महासचिव को पत्र लिखकर JOA चुनाव में बरती जा रही अनियमितता का ध्यान आकृष्ट कराया गया और IOA और ओलंपिक चार्टर के खुल्लमखुल्ला उल्लंघन के विषय की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है। झारखंड तैराकी संघ के महासचिव शैलेन्द्र तिवारी ने पत्र में कई और मामले भी उठाए हैं (देखें पत्र)।