sportsjharkhand.com टीम
रांची
कोलंबो में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में झारखण्ड के जुनुल ओड़ेया ने जूनियर काता वर्ग में कांस्य पदक जीता। ओडेया की ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन आफ़ झारखण्ड के अध्यक्ष सेंसाई जीएन खान, महासचिव सेंसाई केके सिंह, उपाध्यक्ष सेंसाई रंजित केशरी, मानस सिन्हा, के बालाजी, गौरव, काजल, जुनुल के कोच तथा रेफ़री कमिशन के चेयरमैन सेंसाई हेजाज असदक तथा सभी जिलों के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने बधाई दी है।