sportsjharkhand.com टीम
रांची
62वीं राष्ट्रीय स्कूली अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड अंडर-14 बालक व बालिका टीम सागर, मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुयी। झारखंड टीम प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षक वीणा केरकेट्टा, गोपाल तिर्की, रायमुनी कुमारी व टीम प्रबंधक मुकेश कुमार की देखरेख में रवाना हुयी।
टीम इस प्रकार है
बालक – लक्ष्मण बास्की, राहुल हेम्बरोम, सनातन बास्की, रतन हासंदा, चतुर किस्कू, गंगाधर हांसदा, लवकुश नायक, रणवीर उरांव, अलेक्शन टोप्पो, राजकिशोर महतो, आनंद उरांव, दिलीप उरांव, अर्जुन उरांव, कुलदीप उरांव, राजा कच्छप, हरशीत, आशीष चौबे, सोनू केरकेट्टा, प्रशिक्षक वीणा केरकेट्टा।
बालिका – मालती कुमारी, सोनम कुमारी, अस्टम उरांव, रुचि कुमारी, अनुराधा कुमारी, ज्योति कुमारी, साक्षी कुजूर, मनीषा बा, पूनम मिंज, मनीषा बारला, कल्पना कुजूर, ज्योति कुमारी, ममता बा, प्रियंका कच्छप, ईशा कुमारी, सोनी मुंडा, नीतु लिंडा, अनिता कुमारी, प्रशिक्षक गोपाल तिर्की, रायमुनी कुमारी, टीम प्रबंधक मुकेश कुमार।