झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य बनने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 900 कैंडिडेट शामिल हुए थे। सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुयी और चालीस मिनट तक चली. परीक्षा के दौरान ये घोषणा की गयी कि सभी परीक्षा देने वालों को वनडे मैच का एक टिकट दिया जाएगा। वहीं देर शाम को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। जिसमें कई कैंडिडेट को जीरो नंबर भी मिले हैं। सवाल ऐसे थे कि कैंडिडेट के पसीने छूट गये और जो भी परीक्षा हल से बाहर आया उसके अनुसार सवाल बहुत कठिन थे और जवाब मुश्किल था। इस परीक्षा में 40 नंबर के सवाल पूछे गये थे।
परीक्षा देने वाले सभी को मिलेगा वनडे का एक टिकट
परीक्षा देने वालों का रिजल्ट भले ही बेहतर नहीं आया हो लेकिन परीक्षा देने का उन्हें एक फायदा जरूर मिलेगा। सभी कैंडिडेट को 26 अक्तूबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच का एक टिकट दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना होगा।