sportsjharkhand.com टीम
रांची
रांची जिला क्रिकेट संघ (RDCA) के कुकृत्यों की फेहरिस्त रुकने का नाम ही नहीं ले रही। धनबाद में चल रहे U-19 एलिट ग्रुप के मुकाबले में ओवरएज के आरोप में 5 खिलाड़ियों के बाहर किये जाने के बाद भी RDCA अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं दिख रहा। RDCA ने जिन 5 खिलाड़ियों को ओवरएज खिलाड़ियों की जगह शामिल किया है, उनमे से एक सूरज कुमार स्टैंड बाई तक में शामिल नहीं था। यही नहीं चयनकर्ताओं ने सूरज को टॉप 40 खिलाड़ियों के लायक भी नहीं समझा था। फिर उसका चयन टीम में कैसे हो गया ? इसके जवाब के लिए sportsjharkhand.com ने RDCA सचिव मोहम्मद वसीम का पक्ष जानना का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। चयन समिति के एक वरीय सदस्य ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुझे आपसे ही जानकारी मिल रही है। जबकि एक अन्य सदस्य ने बताया कि लेफ्ट आर्म की जगह लेफ्ट आर्म भेजना था इसलिए ऐसा किया गया, लेकिन दो लेफ्ट आर्म स्पिनर क्यों नहीं भेजे गए इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया।
3 गेंदबाज-2 बल्लेबाज बाहर, 2 गेंदबाज-3 बल्लेबाज अंदर
RDCA ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा 9 स्टैंड बाई खिलाड़ियों की घोषणा भी की थी। जो बाहर किये गए उनमे दो लेफ्ट आर्म स्पिनर, एक लेग स्पिनर और दो बल्लेबाज (एक बाएं हाथ का बल्लेबाज और एक दाएं हाथ का बल्लेबाज) शामिल थे। लेकिन जिन्हें टीम में जगह दी गयी उनमे तीन बल्लेबाज (एक बाएं हाथ का बल्लेबाज और दो दाएं हाथ के बल्लेबाज), एक ऑफ स्पिनर और एक लेफ्ट आर्म स्पिनर शामिल हैं। ऐसा क्यों और किसके कहने पर किया गया, इसका जवाब तो RDCA के पदाधिकारी ही दे सकते हैं।
20+ का बल्लेबाज टीम में शामिल
विस्वस्त सूत्रों से पता चला कि U 19 रांची टीम में शामिल एक दाएं हाथ का बल्लेबाज लगभग 22 साल का है। उसपर अभी तक कार्रवाई ना होने से कई लोग अचंभे में हैं।