sportsjharkhand.com टीम
रांची
अंग्रेजी की एक पुरानी कहावत है A CHILD IS A FATHER OF A MAN. इस कहावत का साक्षात अनुभव केबीडी जूनियर्स कार्यक्रम के दौरान बुधवार पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ियों विशाल माने और मोनू गोयत को हुआ। कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों को सवाल पूछने को कहा गया तो कई सवाल पर स्टार खिलाड़ी भी सुपर टैकल कर लिए गए। बच्चों के सवालों से यह तो साफ जाहिर था कि वे प्रो कबड्डी लीग और उसके खिलाड़ियों को नजदीक से फाॅलो कर रहे हैं। एक बच्चे का सवाल था कि क्या आपको लगता है कि आप अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएंगे ? एक अन्य स्कूली बच्चे ने सवाल के माध्यम से मोनू गोयत को चैलेंज दे डाला, पूछा आप तो स्टार रेडर हैं क्या आप मुझे डिफेंस में टैकल कर सकते हैं ? एक बच्चे ने सवाल दागा कि स्टार रेडर मोनू गोयत बनने के लिए क्या-क्या करने की जरूरत पड़ेगी ? इसके अलावा भी कई सवाल पूछे गये और सभी सवालों का जवाब मोनू गोयत और विशाल माने ने दिया। कुछ सवालों पर सुपर टैकल होने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने छोटे बच्चों से प्यार को बोनस प्वाइंट तो झटक ही लिया।
डिफेंस की कमियां दूर हो जाएंगी: माने
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए विशाल माने ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सही है कि हम पिछला मैच डिफेंस में की गयी गलतियों के कारण हारे हैं। लेकिन तकनीक और कोच साहब के दिशा-निर्देर्शों में हम अपनी कमियों को दूर कर रहे हैं। सुबह-शाम अभ्यास के अलावा रात को हम विडियो एनालिसिस भी करते हैं और उसी अनुसार रणनीति भी तय करते हैं। मोनू गोयत ने भी कहा कि हम अपने होमग्राउंड पर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हमारे पास काफी मैच बचे हैं और हम अपने ग्रुप में टाॅप पर ही रहेंगे।