sportsjharkhand.com टीम
रांची
यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे संजय शर्मा को इस हालात में पहुंचाने में बडे भाई प्रभात शर्मा की भी बहुत बड़ी भूमिका रही है। sportsjharkhand.com के हाथ एक और ऑडियो क्लिपिंग लगी है। इसमें प्रभात शर्मा एक महिला खिलाड़ी को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए सुनायी दे रहे है। 6 मिनट से ज्यादा के इस ऑडियो में प्रभात अपने छोटे भाई के लिए महिला खिलाड़ी के रास्ते से हटने की भी बात करते हुए सुनायी दे रहे हैं। कई बार प्रभात शब्दों की चाशनी में प्रेम का इजहार करते हुए सुनायी दे रहे हैं।
इस ऑडियो क्लिपिंग में एक महिला खिलाड़ी के नाम का बार-बार जिक्र है इसलिए sportsjharkhand.com ये टेप एक्सपंज करने के बाद ही लोकहित में जारी करेगा।
ताईक्वांडो संघ चुप्प, वेटलिफ्टिंग ने संजय को निकाला !
टेप सामने आने के बाद ताईक्वांडो संघ की चुप्पी शर्मनाक है। ताईक्वांडो संघ ने संजय शर्मा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ की सूत्रों की मानें तो झारखण्ड वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव पद से उन्हें हटा दिया गया है।