sportsjharkhand.com
चतरा/रांची
चतरा जिला समानांतर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन में अनियमितता का आरोप लगाया है। संघ ने जेएससीए द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गोपाल सहाय पर टीम के चयन में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। पदाधिकारियों ने कहा है कि सचिव के द्वारा ट्रायल और कैम्प आयोजित किये बगैर एक बार फिर से टीम का चयन प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। साथ ही पदाधिकारियों ने प्रिंस सिंह को टीम का कोच बनाकर भेजना जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों का अपमान बताया। पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से करने की बात कही है। आरोप लगाने वालों में धर्मेन्द्र पाठक, इकबाल कासिम, विक्रांत शर्मा व मो. जुनैद समेत अन्य शामिल हैं।