sportsjharkhand.com टीम
रांची
सोमवार की सुबह का सूर्योदय JSSPS के कैडेट्स के लिए एक सुनहरे अवसर की किरणों के साथ आया। लन्दन ओलिम्पिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त उनसे मिलने खेल गांव स्थित हॉस्टल पहुंचे। योगेश्वर ने कैडेट्स के साथ क्वालिटी टाइम गुजारा। योगेश्वर ने ईमानदारी से खेल के मैदान में मेहनत व परिश्रम का मन्त्र बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि लगन के साथ गुरु के निर्देशानुसार परिश्रम से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। योगेश्वर ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर JSSPS के LMC के सचिव ले क विक्रांत मल्हान, सभी कोच, JSSPS के कर्मचारी भी मौजूद थे।