sportsjharkhand.com टीम
रांची
खेल-कूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा गुरुवार को आड्रे हाउस सभागार में खेलो झारखंड डायरी की विमोचन खेल निदेशक रणेन्द्र कुमार ने किया। विमोचन के दौरान ओलम्पियन सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोपनो, पूर्णिमा महतो, सावित्री पूर्त्ती, सुमराय टेटे व असुंता लकड़ा को खेल निदेशक ने डायरी प्रदान कर सम्मानित किया। खेल डायरी में झारखंड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के चित्र, स्टेडियमों के चित्र एवं वर्ष 2017-18 में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के कैलेंडर को दर्शाया गया है। इसके अलावा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों की सूची के अलावा विभाग द्वारा संचालित अवासीय सेंटर व डे-बोडिंग सेंटर की लिस्ट भी शामिल है।
विमोचन के दौरान खेल निदेशक रणेन्द्र कुमार, उपनिदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, उपनिदेशक पुरातत्व डा. अमिताभ कुमार, अवर सचिव वेद रत्न मोहन, प्रशाखा पदाधिकारी प्रेमलाल मेहरा, जिला खेल पदाधिकारी उमा जायसवाल, मनोज कुमार, ए.अधिकारी, अभिषेक कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।