sportsjharkhand.com टीम
रांची
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री अमर कुमार बाउरी ने वज्रपात से हुई हॉकी खिलाड़ियों की मौत पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के परिजनों को विभाग की ओर से 1-1 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। वही झुलसकर घायल हुए अरुण बड़ाईक को भी 50 हज़ार रुपये देने की भी घोषणा की है। परिजनों को जल्द से जल्द यह राशि प्राप्त हो इस संदर्भ में मंत्री अमर बाउरी द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को भी ज़रूरी निर्देश दे दिए गए हैं।
पता हो कि रविवार को सिमडेगा के कुरडेग प्रखंड के सल्याटोली खिंडा गाँव में हॉकी खेलने के दौरान रूपेश कुजूर, तिब्रियस तिर्की और सनातन टोप्पो की मौत हो गई थी और अरुण बड़ाइक झुलस गए थे। मृतकों के परिज़नो को आपदा विभाग द्वारा भी सरकार की ओर से 4 लाख रुपए दिये जाएँगे।