15 सितंबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो रहे कार्बन झारखंड T20 लीग के नॉक आउट मुकाबले जमशेदपुर में होंगे। sportsjharkhand.com को मिली जानकारी के अनुसार आयोजन समिति ने तय किया है कि लीग के प्रारंभिक 30 मुकाबले JSCA मुख्य स्टेडियम व ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। जबकि नॉकआउट मुकाबले जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले जाएंगे। इसी मैदान पर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। पिच का काम लगभग पूरा हो चुका है और उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। ऑउट फील्ड व मार्किंग का काम शेष है। ज्ञात हो कि पिछले पखवाड़े ही JSCA व को-ऑपरेटिव कॉलेज प्रबंधन ने MoU किया था। जमशेदपुर में होनेवाले नॉकआउट मुकाबलों की तैयारियों की बागडोर संयुक्त सचिव राजीव बधान अग्रवाल संभाले हुए हैं।
प्लेऑफ या सेमीफाइनल-फाइनल पर भी मंथन जारी
आयोजन समिति इस बात पर भी मंथन कर रही है कि नॉकआउट मुकाबले प्लेऑफ के आधार पर कराए जाएं या पारंपरिक तौर पर सेमीफाइनल-फाइनल मुकाबलों का आयोजन हो। प्लेऑफ होने पर नॉकआउट के 4 मुकाबले खेले जाएंगे 2 क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर व एक फाइनल जबकि दूसरे विकल्प में दो सेमीफाइनल व एक फाइनल खेले जाएंगे। अगर प्लेऑफ की नौबत आई तो को-ऑपरेटिव मैदान के अलावा एक अन्य मैदान में भी मैच आयोजित होंगे। पता हो कि जुलाई-अगस्त माह में जमशेदपुर में JSCA सदस्यों की अनौपचारिक बैठकों में इस बात की घोषणा की गई थी कि T20 लीग के कई मुकाबले लौहनगरी में भी होंगे।
30 को प्लेऑफ/नॉकआउट के लिए जमशेदपुर पहुंचेंगी टीमें
30 सितंबर को प्लेऑफ/नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करनेवाली टीमें जमशेदपुर पहुंचेंगी। वहां टीमों के रुकने की व्यवस्था को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में ही सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों के तहत की जाएगी। प्लेऑफ/नॉकआउट मुकाबले के लिए जमशेदपुर के ही तकनीकी अधिकारियों यथा अम्पायर, स्कोरर आदि की सेवा ली जाएगी।
मुख्य स्टेडियम में 20 व ओवल में खेले जाएंगे 10 मुकाबले
आयोजन समिति ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसके अनुसार JSCA के मुख्य स्टेडियम में 15 से 29 सितंबर के बीच 20 मुकाबले खेले जाएंगे जबकि ओवल मैदान पर 10 मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य स्टेडियम में 5 दिन सुबह व दोपहर के सत्र में दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। लीग के मैचों का शेड्यूल शनिवार की शाम तक आयोजन समिति जारी कर सकती है