मंगलवार को JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुए कार्बन झारखंड T20 लीग के उद्घाटन मुकाबले में सिंहभूम स्ट्राइकर्स ने रांची रेडर्स को सात विकेट से और एक अन्य रोमांचक मुकाबले में दुमका डेयरडेविल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर जगलर्स को 1 रन से हराकर लीग में जीत के साथ आगाज़ किया। रांची रेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यमन के 46, आदित्य के 23 व रोनी के 20 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन का औसत स्कोर बनाया। सिंहभूम स्ट्राइकर्स के लिए बाल कृष्ण व विनायक ने तीन-तीन विकेट झटके। 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमार सूरज के नाबाद 51 और रौशन के नाबाद 33 रन की सिंहभूम ने विजयी लक्ष्य को 19.4 ओवर में प्राप्त कर लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 59 रनों की साझेदारी की। कुमार सूरज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
रोमांचक मुकाबले में जीते दुमका डेयरडेविल्स
पहले मुकाबले की अपेक्षा दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दुमका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। अर्णव ने 43, भानू ने 29 व आयुष ने 20 रन का योगदान दिया। जमशेदपुर के लिए अतुल ने दो जबकि आशीष और जसकरण ने एक-एक विकेट लिए। 143 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए जमशेदपुर के बल्लेबाज निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाए और मैच 1 रन से गंवा बैठे। आर्यन हुड्डा ने 61, श्रेष्ठ सागर ने 28 और विवेक ने 20 रन का योगदान दिया लेकिन टीम जीत नहीं पाई। दुमका के लिए सुप्रियो, आलोक और रोनित ने एक-एक विकेट लिए। अर्णव सिन्हा को मैन ऑफ द मैच की चुना गया।
लीग का रंगारंग आगाज़
इससे पहले T20 लीग का रंगारंग आगाज़ हुआ। अतिथियों ने सैकड़ों बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी रहे। इस अवसर पर JSCA के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव व सचिव संजय सहाय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ज्यादातर टीमों के खिलाड़ी बदले, कई OUT कई IN
मंगलवार से शुरू हुए T20 लीग के लिए 9 सितंबर को पूर्व घोषित टीम के कई खिलाड़ी बदल गए हैं। कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बाहर हुए/किए गए हैं जबकि कई लोग कुछ विशेष होने के कारण टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। क्योंकि JSCA ने स्टैंड बाई खिलाड़ियों की कोई सूची जारी नहीं की थी। sportsjharkhand.com ने ये मुद्दा 9 सितंबर को ही उठाया था।
रांची रेडर्स
OUT : यश पी भगत व सत्येंद्र कुमार प्रजापति.
IN : सुमन दत्त सिंह.
सिंहभूम स्ट्राइकर्स
OUT : अंकित कुमार.
दुमका डेयरडेविल्स
OUT : मोहम्मद शाहरुख, जुनैद अशरफ व कुमार सुवर्ण.
IN : इस्तेखार अहमद खान.
जमशेदपुर जगलर्स
OUT : ऋषि सिंह चौहान, प्रकाश शीत व रोबिन मंडल.
IN : पप्पू सिंह व मोहम्मद नसीम.