sportsjharkhand.com टीम
रांची
आत्या-पात्या झारखंड की टीम में कस्तूरबा विद्यालय बुंडू की सात छात्राएं 21वीं जूनियर राष्ट्रीय आत्या-पात्या चौंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगी। झारखण्ड टीम के 12 खिलाड़ी में से 7 खिलाड़ी कस्तूरबा की हैं। खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। टीम में यशोदा, मेनका, खुशबू, अनामिका, रुक्मिणी, रेशमी, रुक्मणी कुमारी के अलावा खेल प्रशिक्षिका फूलमणि बाड़ा शामिल है।