शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ने जयपाल सिंह स्टेडियम स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र में कश्मीर के उरी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख मृतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा, भोला ओहदार, नानकी सिंह, अभय पांडेय, सुमित, सरताज़, फहीम, राजेंद्र समेत कई काराटेकार भी इस सभा में मौजूद थे।