दक्षिण एशियाइ कराटे प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने जगह बनायी है। 22 से 25 सितम्बर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जुनुल ओड़ेया, रॉबर्ट हीरो एवं चैतन्य होरो का चयन भारतीय टीम में हुआ है। चयनित तीनों खिलाडियों ने इसी वर्ष मई में सम्पन्न हुए जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर इस प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया था । इनकी स्पर्धा 24 सितम्बर को होनी है । संघ के अध्यक्ष सेंसाई जीएन खान, महासचिव केके सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, मानस सिन्हा. रंजीत केशरी, अनुपम महता, उदय कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, शेखर गोस्वामी, सुनील किस्पोट्टा, उमेश गिरी, मुर्तुजा हुसैन ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।